वर्षों पुरानी दुकान को जेसीबी से तोड़ा
राजपुरा,13 मार्च (निस)
अकाली नेता सुशील उतरेजा की इंद्रा मार्किट में वर्षों पुरानी दुकान की रिपयेर आदि करने व सीढ़ियों को बनाने के लिये चल रहे कार्य पर बीते कल नोटिस देने के बाद आज दोपहर नगर कौंसिल की टीम जेबीसी के साथ आ पहुंची ओर देखते ही देखते दुकान की दिवार व शटर आदि को तोड़ दिया जबकि अंदर दोपहर को खाना खा रहे मजदूरों को बाहर निकलने तक का मौका नहीं दिया। मजदूृरों की ओर से शोर डालने पर उन्हें बाहर निकाला गया। इस सम्बध में जानकारी के लिये जब ईओ नगर कौंसिल व एमई से सम्पर्क करने की कोशिश की तो उनसे सम्पर्क नहीं हो सका। दुकान के अंदर काम कर रहे मजदूरों में से रूपेश कुमार ने बताया कि हम दोपहर को काम बंद कर अंदर खाना खा रहे थे तो अंचानक नगर कौंसिल की टीम ने आ कर दुकान को तोड़ना शुरू कर दिया। हमें बाहर निकलने के लिये भी नहीं कहा गया। दूसरी ओर दुकानदार सुशील कुमार ने बताया कि दुकान के अंदर बनी सीढ़ी को छोटी करने का कार्य चल रहा था, अचानक उन्हें किसी काम से गुड़गांव जाना पड़ गया। जब वे ट्रेन में देहली की ओर जा रहा था मुझे दुकान को तोड़ने की सूचना मिली। जिसके बाद उन्हें रास्ते से ही वापस आना पड गया।