पलवल में वर्षाें पुरानी मांग पूरी, रेलवे लाइन पर फुट ओवर ब्रिज का शिलान्यास
पलवल, 23 जून (हप्र)
पलवल के विधायक एवं भाजपा हरियाणा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक मंगला ने शुक्रवार को यहां लाइनपार इलाके की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए इलाके की जीवन रेखा कहे जाने वाली किठवाडी रोड रेलवे फुट ओवर ब्रिज का शिलान्यास कर जनता को तोहफा दिया। यहां रेलवे लाइन पर फुट ओवर ब्रिज बनने से इस इलाके के हजारों परिवारों को लाभ होगा। दीपक मंगला ने पिछले दिनों इस मुद्दे को हरियाणा विधानसभा में भी उठाया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिए थे। यह फुटओवर ब्रिज 6 महीने में तैयार होगा। इससे रेलवे लाइन पार इलाके मोहन नगर, राजीव नगर, कैलाश नगर, शमशाबाद, इस्लामाबाद की बहुत बड़ी आबादी को सुविधा मिलेगी। विधायक ने इसके बाद लाइन पार इलाके के वार्ड-4 कैलाश नगर में दो गलियों के निर्माण का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर लोगों ने विधायक का पगड़ी बांधकर स्वागत किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पलवल विधानसभा में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्हेांने उन्होंने दावा किया कि 25 जून को पलवल जिले के पृथला-गदपुरी टोल प्लाजा पर होने वाली भाजपा की रैली में पलवल से भारी संख्या में लोग भाग लेंगे।
इस मौके पर नगर परिषद चेयरमैन डॉ. यशपाल, कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर मुकेश सिंगला, अविनाश शर्मा, पार्षद सत्यप्रकाश, पार्षद विकास, राजेंद्र हवलदार, पार्षद विनोद राणा, पार्षद देवेंद्र तंवर, पार्षद हरकिशन तेवतिया, पार्षद रविन्द्र खेड़ी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।