Year Ender 2024 : इस साल छाए रहे बॉलीवुड के ये फैशन ट्रेंड्स, सब्यसाची की ड्रैस में दीपिका-आलिया ने बिखेरा था जलवा
राधिका शर्मा/नई दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा)
Year Ender 2024 : अंबानी की शादी में साड़ी पहने किम और ख्लो करदाशियां को आप भूले नहीं होंगे? वहीं इस वर्ष अपनी ‘ब्रिजर्टन' थीम पार्टी में जेनिफर लोपेज की महारानियों वाले परिधान ने भी पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
साड़ी से लेकर गाउन तक 2024 में गौरव गुप्ता, मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची मुखर्जी, फाल्गुनी और शेन पीकॉक जैसे दिग्गज भारतीय फैशन डिजाइनरों ने न सिर्फ बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों को अपने परिधानों से सजाया बल्कि हॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों को भी भारतीय परिधानों से रूबरू करवाया। कई अंततराष्ट्रीय मंचों पर अपने परिधान के लिए तारीफ पा चुके गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, "इसमें कोई दो राय नहीं कि भारत विश्व में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है।"
सितंबर के महीने में 76वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स में मिंडी कलिंग, रीबल विल्सन और अल्लीसन जैनी, गुप्ता के बनाए परिधानों में नजर आई थीं। वहीं इस महीने की शुरुआत में ब्रिटिश फैशन अवॉर्डस 2024 में ‘ब्रिजर्टन' स्टार निकोला कफलान भी गुप्ता की बनाई ड्रेस में गजब ढा रही थी। गुप्ता ने कहा, "विश्व पटल पर भारतीय डिजाइनरों के बढ़ते कदम यह दिखाते हैं कि भारतीय परिधानों को लेकर उद्योग जगत का नजरिया बदल रहा है। भारतीय परिधान अब केवल पारंपरिक पहनावे तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि यह नवाचार, शिल्प कौशल और सांस्कृतिक विरासत को समकालीन सौंदर्यशास्त्र के साथ मिलकर तेजी से आगे बढ़ रहा है।"
सब्यसाची इस वर्ष सुर्खियां बटोरने वाले एक और भारतीय डिजाइनर थे। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने ‘बाफ्टा अवार्ड्स' में सब्यसाची की साड़ी पहनी थी। पुरस्कारों में दीपिका ने एक पुरस्कार प्रस्तुत किया था। वहीं, आलिया भट्ट ने ‘मेट गाला' में पहली बार कदम रखते हुए सब्यसाची की डिजाइन की हुई एक अन्य ड्रेस पहनी थी। नेटफ्लिक्स की ‘चीफ कॉन्टेंट ऑफिसर' बेला बजरिया ने भी एमी पुरस्कार में सब्यसाची की डिजाइन की हुई साड़ी में अपनी खूबसूरती के रंग बिखेरे थे।
अमेरिकी रियेलिटी टीवी स्टार व बहनों किम और ख्लो करदाशियां ने इस वर्ष जुलाई में भारत में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह में मल्होत्रा और तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन की गई भारतीय साड़ी और लहंगा-चोली पहना था। जेनिफर लोपेज ने ‘ब्रिजर्टन' थीम वाले अपने 55वें जन्मदिन की पार्टी में जो गाउन पहना था, उसे जाने-माने डिजाइनर मल्होत्रा ने तैयार किया था। हाल ही में ‘मुफासा: द लायन किंग' के प्रीमियर पर सुपरमॉडल हेदी क्लम के कपड़े डिजाइन करने वाले मल्होत्रा ने कहा कि इन डिजाइनों को बनाने और उन्हें इतना मशहूर होते देखने का हर पल ‘रचनात्मकता और उत्साह से भरा हुआ' था।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, "फैशन और पॉप संस्कृति पर गहरा प्रभाव डालने वाली हस्तियों के साथ काम करना हमेशा एक अद्भुत अनुभव होता है। इन सबमें एक हस्ती की व्यक्तिगत शैली, कार्यक्रम के सार को समझना और ऐसे परिधान तैयार करना शामिल है जो न केवल लोगों को आकर्षित करें बल्कि उनके व्यक्तित्व के साथ भी मेल खाएं।" वहीं फाल्गुनी पीकॉक का कहना है कि उनका ब्रांड निकी मिनाज, बेयोंसे और किम करदाशियां सहित कई नामचीन हस्तियों के लिए कपड़े डिजाइन करने में सबसे आगे है। हाल ही में सऊदी अरब के ‘रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2024' में ‘स्त्री 2' की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के लिए ड्रेस डिजाइन करने वाली डिजाइनर फाल्गुनी ने कहा कि सहकर्मियों को उनके नक्शे-कदम पर चलते देखना उत्साहजनक है।
फाल्गुनी पीकॉक ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, "हमने ‘आइकन' मारिया कैरी को तैयार किया है और बहुत कुछ होने वाला है। यह बहुत अच्छा है कि भारत उस मंच पर है, जहां हम बेयोंसे से लेकर लेडी गागा तक सभी को तैयार करते हैं। यह देखना अच्छा है कि अब सभी ने (अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को) तैयार करना शुरू कर दिया है। हमें उन्हें तैयार करते हुए 10 से 15 साल हो गए हैं। अब, हर कोई इस राह पर है।"
‘मेट गाला', ‘ऑस्कर' और ‘ग्रैमी' जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में वैश्विक हस्तियों द्वारा भारतीय डिजाइनरों को चुनने के मामले में यह मोड़ कहां से आया? मल्होत्रा ने बताया कि यह एक स्वाभाविक प्रगति है, जो ‘भारतीय फैशन और शिल्प कौशल की समृद्ध कला के प्रति बढ़ती प्रशंसा' से प्रेरित है। उन्होंने कहा, “यह कोई एक पल या फिर लम्हा नहीं था बल्कि सिलसिलेवार तरीके से हुआ, जहां भारतीय डिजाइनरों के अनूठे परिधानों ने वैश्विक हस्तियों को अपनी ओर आकर्षित करना शुरू किया। जब आप भारतीय डिजाइनों को देखते हैं, तो उसमें जटिल हस्तकला, वस्त्र और पारंपरिक सौंदर्यबोध को समकालीन फैशन के साथ मिला कर तैयार किया जाता है।" मल्होत्रा ने कहा, "भारतीय फैशन सदियों पुरानी कारीगरी की विरासत है और इतिहास व संस्कृति इसे और गहराई प्रदान करती है।"