मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Year End 2024: इस साल अनंत-राधिका की शादी, IPL और 'मोये मोये' का यूट्यूब पर छाया जलवा

12:55 PM Dec 06, 2024 IST
अनंत अंबानी की भव्य शादी में थी बहुस्तरीय सुरक्षा

नई दिल्ली, 6 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Year End 2024: राधिका-अनंत अंबानी की भव्य शादी, आईपीएल, गेमर अज्जू भाई की मनोरंजक कमेंट्री और 'मोये मोये' की दिलचस्प धुन को वर्ष 2024 में वीडियो शेयरिंग मंच यूट्यूब पर सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग वाले विषयों में जगह मिली है।

यूट्यूब ने अपने 'इंडिया' ब्लॉग में इन ट्रेंडिंग विषयों की सूची देते हुए कहा कि गुजरते साल में भारतीय ‘कंटेंट क्रिएटरों' और प्रशंसकों ने इंटरनेट को अपनी अनूठी आवाज और रचनात्मकता से नया रूप देने का काम किया है। इस ब्लॉग के मुताबिक, 2024 में यूट्यूब पर ‘अंबानी' और ‘शादी' शीर्षक वाले वीडियो को भारत में 6.5 अरब से अधिक बार देखा गया।

Advertisement

प्रशंसकों ने इस भव्य शादी से जुड़े हर पहलू को काफी दिलचस्पी से देखा। इसके अलावा टोटल गेमिंग के नाम से मशहूर अज्जू भाई ने भी इस सूची में जगह बनाई है। अपने मनोरंजक स्वर और आकर्षक धुन की वजह से लोकप्रिय हुए 'मोये मोये' गीत को भी 4.5 अरब से अधिक बार देखा गया है। भारत में क्रिकेट से जुड़े वीडियो भी खूब देखे गए।

इनमें आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संबंधित सामग्री को सात अरब से अधिक बार देखा गया। इस सूची में एक और मशहूर नाम गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ का है। दिलजीत के संगीत कार्यक्रमों से जुड़ी क्लिप को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया।

इनके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव, अक्टूबर में दिवंगत हुए दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा और दिग्गज कलाकारों से सजी फिल्म 'कल्कि 2898' भी इस सूची में शामिल हैं। यूट्यूबर पर इस साल ट्रेंड करने वाले विषयों में 'गुलाबी साडी', 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', 'आज की रात' और विक्की कौशल का 'तौबा तौबा' डांस भी शामिल रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsEntertainment NewsHindi NewsIndia' BlogIPLlatest newsRadhika-Anant AmbaniYouTubeयूट्यूब