मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

श्रीखंड महादेव की यात्रा तुरंत प्रभाव से समाप्त

06:43 AM Jul 11, 2023 IST
Advertisement

रामपुर बुशहर (निस)

इस वर्ष 7 जुलाई से 20 जुलाई तक के लिए आधिकारिक रूप से सरकार द्वारा प्रारंभ की गई श्रीखंड महादेव की यात्रा को भारी बारिश के चलते रास्ते क्षतिग्रस्त होने व ग्लेशियरों के टूटने के कारण कुल्लू ज़िला प्रशासन ने फौरी तौर पर समाप्त कर दिया है। इसे लेकर उपायुक्त कुल्लू एवं अध्यक्ष श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट आशुतोष गर्ग ने अधिसूचना जारी कर दी है तथा इस यात्रा के लिए देश के कोने-कोने से आए श्रदालुओं को सुरक्षित अपने अपने घरों को लौट जाने को कहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले उपायुक्त कुल्लू ने एहतिहात के तौर पर इस यात्रा को 9 व 10 जुलाई को दो दिन के लिए स्थगित किया था, परंतु अब मौसम की नज़ाकत को देखते हुए व श्रीखंड महादेव यात्रा के रास्तों की स्थिति खराब होने के कारण इस यात्रा को इस साल के लिए समाप्त घोषित कर दिया गया है। प्रशासन के इस आदेश के बाद देश भर से आए श्रद्धालु अपने घरों को लौटना शुरू हो गए हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
तुरंतप्रभावमहादेवयात्राश्रीखंडसमाप्त
Advertisement