मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में यात्रा, बढ़-चढ़कर लोगों ने लिया हिस्सा

12:49 PM Aug 07, 2022 IST
Advertisement

गुरुग्राम, 6 अगस्त (निस)

स्वतंंत्रता सेनानियों के सम्मान में शनिवार को शहर में स्वतंत्रता सेनानी सम्मान यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में शामिल लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें भी ले रखी थीं। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति गुरुग्राम की ओर से निकाली गई यात्रा में कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल भी शामिल हुए। सिविल लाइन स्थित स्वतंत्रता सेनानी भवन से यात्रा शुरू हुई। इससे पहले अपने वक्तव्य में नवीन गोयल ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों एवं शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया। गोयल ने कहा कि भारत की आजादी में सुभाषचंद्र बोस, शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जैसी महान विभूतियों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उनके अलावा देश में अनेक ऐसे ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता सेनानी हैं, जिन्होंने अपने जीवन का लक्ष्य देश की आजादी बनाया हुआ था और आजादी के आंदोलन में वे कूदे थे। ऐसे महान सेनानियों का, उनके बलिदान के प्रति देश सदैव कृतज्ञ रहेगा। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं, ऐसे में देश के सैनिकों, शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के साथ मां भारती के सम्मान में देशभर में घर-घर तिरंगा मुहिम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की है। आगामी 13 से 15 अगस्त तक हम सबको अपने घरोंं, कार्यालयों में तिरंगा अवश्य फहराना चाहिए। इस अवसर पर कपूर सिंह दलाल, सूबेदार विजेंद्र ठाकरान, देशराज राघव, अत्तर सिंह संधू, सतीश चौहान, अलका दलाल, बृजमोहन गोयल, कविता सांगवान, सुनीता कटारिया, गगन गोयल, मनजीत, दीपक बेनीवाल, पुष्पा धनकड़, बलराज अहलावत व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Advertisement

स्वच्छता में गुरुग्राम को लाएंगे टॉप 10 शहरों में

स्वच्छता के मामले में हमें गुरुग्राम को देश के टॉप10 शहरों लाना है। यह हमारा लक्ष्य है। यह लक्ष्य गुरुग्राम के हर व्यक्ति के सहयोग के बिना संभव नहीं है। इसलिए यहां का हर नागरिक अपने आसपास सफाई का ध्यान रखे। सफाई खुद भी रखें और दूसरों को भी प्रेरित करें। व्यक्ति से व्यक्ति तक इस अभियान को जब हम एक आंदोलन बना देंगे तो अपने मिलेनियम शहर को इस लक्ष्य तक पहुंचा सकते हैं। यह आह्वान हरियाणा भाजपा के पर्यावरण संरक्षण विभाग के प्रमुख नवीन गोयल ने पटेल नगर स्थित झाड़सा बंध पर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करते हुए किया। इस अवसर पर प्रवीण अग्रवाल एडवोकेट, मनोज गुप्ता (गुड्डू), अजय जैन, बनवारी लाल शर्मा, अजय शर्मा, पदम डागर, एसएन शर्मा, युधिष्ठिर कौशिक, आरएस कदियान आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, अनिल कुमार गुप्ता आरडब्लूए सेक्टर-15, कृष्ण गोपाल रोहिल्ला आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, दीपचंद्र चौधरी, ज्योतिष सिंह एवं निर्मला नागेश समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
‘लोगोंबढ़-चढ़करयात्रासम्मानसेनानियोंस्वतंत्रताहिस्सा
Advertisement