मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

National Yoga Tournament : जींद की यशोदा का चयन

02:30 AM Feb 23, 2025 IST
योग मुद्रा में जींद की यशोदा। -हप्र

जींद, 22 फरवरी (हप्र)-रोहतक में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज टूर्नामेंट की ट्रायल (National Yoga Tournament) में जींद की यशोदा आर्या ने ट्रेडिशनल योग और रिदमिक पेयर में पहला स्थान प्राप्त किया है। टूर्नामेंट में हरियाणा से 150 प्रतिभागी भाग ले रहे थे। कैमिस्ट्री की टीचर यशोदा आर्या अब नेशनल टूर्नामेंट के लिए सेलेक्ट हो गई हैं। वह 8 साल की उम्र से ही यशोदा योग का अभ्यास कर रही हैं।

Advertisement

शुक्रवार को आयोजित हुई थी प्रतियोगिता

रोहतक के छोटूराम स्टेडियम में शुक्रवार देर शाम तक एक दिवसीय ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज ट्रायल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग इवेंट थे। ट्रेडिशनल योगा में 40 से 50 आयु वर्ग में जींद कीयशोदा आर्या पहले स्थान पर रही। इसके बाद रिदमिक पेयर इवेंट हुआ, जिसमें यशोदा के साथ पेयरिंग में गुरुग्राम से निधि थी।

National Yoga Tournament में करेंगी प्रतिनिधित्व

पेयरिंग में भी दोनों पहले स्थान पर रही। अब दोनों ही इवेंट में यशोदा नेशनल प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट हो गई हैं। नेशनल प्रतियोगिता 5 से 8 मार्च तक चंडीगढ़ में होगी। ट्रायल में पहले स्थान पर रहने वालों को ही नेशनल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया जाता है।

Advertisement

कैमिस्ट्री की शिक्षक हैं यशोदा

यशोदा आर्या जींद के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कैमिस्ट्री की अध्यापिका हैं। 8 साल की छोटी उम्र से ही यशोदा योग का अभ्यास कर रही हैं। यशोदा आर्या अब तक नेशनल में 10 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। पिछले साल हुए खेलों में भी रिदमिक पेयर और आर्टिस्टिक सोलो में यशोदा ने सिल्वर और ब्राँज मेडल जीते थे।

National Yoga Tournament : पहले भी 15 मेडल हासिल कर चुकी हैं यशोदा

यशोदा आर्या ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में भी 5 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। इसके अलावा नेशनल लेवल की फेडरेशन प्रतियोगिताओं में भी यशोदा के 5 मेडल हैं। यशोदा वर्तमान में जींद के अर्बन एस्टेट स्थित डिवाइन योगा पर प्रेक्टिस करती हैं और बच्चों को योग सिखाती हैं।

खंड स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Advertisement
Tags :
All India Civil Services TournamentJINDNational Yoga Tournamentऑल इंडिया सिविल सर्विसेज टूर्नामेंटयशोदा आर्यायोग’