कहानी और कविता लेखन प्रतियाेगिता में यंशिका अव्वल
नीलोखेड़ी, 24 नवंबर (निस)
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से आयोजित जिला युवा महोत्सव में गुरु ब्रह्मानंद कन्या महाविद्यालय, अन्जनथली की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। युवा महोत्सव करनाल स्थित पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय में आयोजित किया गया। कहानी लेखन में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा यंशिका ने प्रथम स्थान, कविता लेखन प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा सोनाली ने प्रथम स्थान और फोटोग्राफी में पूर्व छात्रा मुस्कान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय में सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।
प्राचार्या डॉ ज्ञानी देवी ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि वे इस प्रतियोगिता के अगले चरण में राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि विजेता छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ पिंकी कादियान के मार्गदर्शन में तैयारी की थी। जिसमें डॉ आरती भटनागर व प्रो दलवीर कौर का सहयोग भी अहम रहा। डॉ पिंकी कादियान ने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार इस प्रतियोगिता का आयोजन पहले जिला स्तर, फिर राज्य स्तर व अन्त में राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है।