यमुनानगर के लेखक को नेपाल में सम्मान
यमुनानगर, 26 सितंबर (हप्र)
यमुनानगर के लेखक ब्रह्म दत्त शर्मा को जनकपुर, नेपाल में ‘उर्मि कृष्ण हिंदी सेवी सम्मान’ से सम्मानित किया गया । साहित्य साधना के लिए उन्हें यह पुरस्कार नेपाल के वरिष्ठ साहित्यकार अयोध्यानाथ चौधरी, साहित्य संवर्धन समिति, जनकपुर के संस्थापक चंद्रेश्वर प्रसाद रौनियार और पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी के निदेशक अकेला भाई के हाथों प्राप्त हुआ। पूर्वोत्तर हिन्दी अकादमी द्वारा नेपाल में आयोजित तीन दिवसीय लेखक मिलन समारोह में देश के अलग-अलग चौदह राज्यों और नेपाल के कुल 100 से अधिक लेखक मौजूद थे। विदेश की धरती पर श्री शर्मा को पुरस्कार मिलना यमुनानगर जिले के लिए बड़े गर्व और प्रसन्नता का विषय है।
दो दिन चले इस कार्यक्रम में विचार गोष्ठी, और कविता वाचन के साथ सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया था। अकादमी ने एक दिन पर्यटन के लिए भी रखा था और सभी लेखकों ने जनकपुर धाम की पावन भूमि पर भ्रमण किया। जनकपुर शहर के मेयर, स्थानीय लेखकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भारत से आए इस लेखकों के दल का कई जगह स्वागत और सम्मान किया।