41 हजार एलईडी लाइटों से जगमग होगा यमुनानगर : निगमायुक्त
यमुनानगर, 9 दिसंबर (हप्र)
नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी क्षेत्र की गलियां व सड़कें जल्द ही स्मार्ट एलईडी लाइटों से जगमग होगी। नगर निगम ने 41 हजार स्ट्रीट लाइट बदलने का कार्य शुरू कर दिया है।
एलईडी लाइट परियोजना के तहत पुराने सोडियम, ट्यूबलाइट, सीएफएल, बंद व खराब ट्यूब लाइट बदली जाएगी। पहले राउंड में नगर निगम के वार्ड नंबर पांच, 14 व 18 में ट्यूबलाइट बदलकर एलईडी लाइट लगाई जाएगी।
जल्द ही एलईडी लाइटों से शहर की गलियां-सड़कें रोशन नजर आएंगी। फरवरी-मार्च तक नगर निगम द्वारा सभी लाइट बदलने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। शहर में एलईडी लाइट लगने से बार-बार स्ट्रीट लाइट खराब होने की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने दी। वह लाइट ब्रांच के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शहर की एलईडी लाइट बदलने व स्ट्रीट लाइट व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए। निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह हर वार्ड में एलईडी लाइट लगाने का कार्य सुचारु रूप से कराएं।
वार्ड की हर कॉलोनी का हर स्ट्रीट लाइट प्वाइंट जांचें। सभी ट्यूबलाइट व सोलर लाइट बदलना सुनिश्चित करें। यदि कोई लाइट खराब है, उसे भी तुरंत ठीक कराएं।
उन्होंने सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, इलेक्ट्रीशियन व हेल्परों को निर्देश दिए कि स्ट्रीट लाइट से संबंधित शिकायत आने पर
उसका 48 घंटे के भीतर समाधान किया जाए। शिकायत आने पर निर्धारित समय में समाधान न करने वाले कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी। किसी लाइट की केबल खराब है तो उसे भी ठीक कराया जाए। इस मौके पर सहायक अभियंता राजेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता प्रतीक, नरेंद्र, पंकज, विनय त्यागी आदि मौजूद रहे।
बता दें कि कि नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी क्षेत्र में 41011 एलईडी लाइट लगाई जानी हैं। निगम द्वारा एलईडी लाइट लगाने के लिए 1711.95 लाख रुपये का टेंडर जारी किया गया है।
अब जोन एक के वार्ड नंबर पांच, जोन दो के वार्ड नंबर 14 व जोन तीन के वार्ड नंबर 18 में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू किया गया है। तीनों वार्डाें में लगभग साढ़े तीन हजार एलईडी लाइट बदली जाएंगी।