For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

yamunanagar News-वोट न डालने वाले मतदाताओं के विदेश जाने पर लगे रोक

04:26 AM Mar 10, 2025 IST
yamunanagar news वोट न डालने वाले मतदाताओं के विदेश जाने पर लगे रोक
यमुनानगर में रविवार को मुख्य चुनाव आयोग को भेजे पत्र की जानकारी देते ग्रीन पार्क कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य। -हप्र
Advertisement
निशुल्क राशन बंद करने की मांग
Advertisement

सुरेंद्र मेहता/हप्रयमुनानगर, 9 मार्च

प्रदेश में पिछले दिनों हुए नगर निकाय चुनाव में मात्र 46% मतदान को लेकर विभिन्न सामाजिक संस्थाएं चिंतित हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से इस संबंध में सख्त कदम उठाने की मांग की है। इन संस्थाओं का कहना है कि

Advertisement

दिन-प्रतिदिन घटते वोट प्रतिशत पर चुनाव आयोग को सख्त रवैया अख्तियार करते हुए वोट न डालने वाले मतदाता के खिलाफ पेनल्टी का प्रावधान करना चाहिए। इसके अलावा जो मतदाता अपने मत का प्रयोग करता है उसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। चुनाव आयोग को मतदाता की जिम्मेवारी तय करनी होगी तभी मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है। चुनाव आयोग को सख्त निर्णय लेते हुए तीनों प्रकार के चुनाव में वोट न डालने वाले परिवार के मतदाता के विदेश जाने पर रोक लगा देनी चाहिए। इसके अलावा गरीब परिवारों को नि:शुल्क मिल रहे राशन पर रोक का प्रावधान करना चाहिए।

यह मांग मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे पत्र में ग्रीन पार्क कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन ने की है। एसोसिएशन के प्रधान दविन्द्र मेहता ने कहा कि देशभर में चुनावों पर अरबों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन वोट प्रतिशत दिन-प्रतिदिन कम होना बहुत चिंतनीय है। इस पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चुनावों पर खर्च होने वाला पैसा भी आम जनता का ही है और जनता ही इस पैसे की बेकद्री वोट न डालकर कर रही है।

2 चुनावों में वोट न डालने वाले पर लगे पेनल्टी

मेहता ने कहा कि जो मतदाता लगातार दो चुनावों में अपने मत का प्रयोग नहीं करता उसके खिलाफ भी कोई ना कोई पेनल्टी लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाता को अगर चुनाव लड़ने वाली पार्टियों के प्रत्याशी अच्छे नहीं लगते है तो भी मतदाता नोटा का प्रयोग कर अपने वोट का इस्तेमाल कर सकता है। इसके बावजूद मतदाता घर से बाहर नहीं निकल रहा जो गम्भीर विषय है।

इस अवसर पर विनोद सेठी, नरेश मेहता, जगमोहन डल, धीर सिंह सैनी, कृष्ण लाल भाटिय़ा, ओम प्रकाश भाटिया,स्वर्ण सिंह, ओम प्रकाश कपूर एवं श्री खुराना मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement