For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Yamunanagar कला शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने लगाई योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गुहार

05:09 AM Jan 06, 2025 IST
yamunanagar कला शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने लगाई योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गुहार
मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलता कला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 5 जनवरी (हप्र)
कला शिक्षक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से मिलकर गुहार लगाई कि योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान करें। प्रतिनिधिमण्डल की सदस्य सुमित कुमारी, वीरेंदर कुमारी, रितु, जसप्रीत, सोनू, जसवीर, जोनी, रेखा, सुरेखा ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 2023 में विज्ञापित 1703 टीजीटी आर्ट भर्ती में हायर क्वालीफिकेशन वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य करार दिया है, जिस कारण सैकड़ों अभ्यर्थी कोर्ट के चक्कर काटने को मजबूर हो गए हैँ।
अभ्यर्थी सुमित कुमारी का कहना है कि स्वयं मुख्य सचिव ने पत्र जारी करके यह आदेश पारित किए कि यदि किसी अभ्यर्थी के पास बीए में सम्बंधित विषय न हो लेकिन एमए उसी विषय में उत्तीर्ण की हो तो उसे योग्य माना जायेगा। सुमित कुमारी का कहना है कि 2022 में आर्ट एंड क्राफ्ट्स भर्ती में जिन आवेदकों के पास आर्ट एंड क्राफ्ट डिप्लोमा नहीं था अपितु उनके पास उससे उच्च योग्यता थी तो आयोग व शिक्षा विभाग ने उन्हें योग्य मानकर नियुक्ति दी थी, लेकिन इस भर्ती में शिक्षा विभाग व आयोग द्वारा इस पत्र को कोई एहमियत नहीं दी गयी और उच्च योग्यता वाले अभ्यर्थियों को दरकिनार कर दिया गया। सुमित का कहना है कि कुरुक्षेत्र विवि के प्रोस्पेक्टस में साफ लिखा है कि यदि किसी अभ्यर्थी के पास बीए के साथ 2 वर्ष का आर्ट एंड क्राफ्ट डिप्लोमा हो तो वह बीए फाइन आर्ट्स के समकक्ष है। जब यूनिवर्सिटी इस बात की पुष्टि कर रही है तो विभाग व आयोग इसे क्यों नहीं मान रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement