मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यमुनानगर राउंड टेबल ने मनाया स्थापना दिवस

10:46 AM Jun 15, 2025 IST
यमुनानगर में शनिवार कोे आयोजित कार्यक्रम में भाग लेतीं छात्राएं। -हप्र

यमुनानगर,14 जून (हप्र)
यमुनानगर राउंड टेबल के चेयरपर्सन सिद्धार्थ बंसल ने बताया कि शिक्षा के माध्यम से स्वतंत्रता के मूल मंत्र पर चलते हुए यमुनानगर राउंड टेबल ने अपनी स्थापना के पांच वर्ष पूरे होने पर एक अनूठा और भावनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया। जिससे नारी जाति सशक्त होगी और बेटियों को अपनी योग्यता दिखाने का अवसर मिलेगा।
सिद्धार्थ बंसल ने बताया कि इस खास अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल योजना केंद्र की 100 छात्राओं को एक शानदार अनुभव दिया। इन छात्राओं को पहले शहर के लक्जरी सैलून नॉकआउट में सौंदर्य देखभाल और मेकओवर का अवसर दिया गया और उसके बाद उन्हें अर्बन बैठक रेस्टोरेंट में भोज करवाया गया। उन्होंने बताया कि यह जश्न केवल हमारी उपलब्धियों का नहीं, बल्कि इन छात्राओं के चेहरों पर मुस्कान लाने और उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास भी है। इससे छात्राएं सशक्त होंगी और नारी जाति को स्वावलंबी बनने का मौका मिलेगा। सभी छात्राओं ने यमुनानगर राउंड टेबल, नॉकआउट सैलून व अर्बन बैठक रेस्टोरेंट का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर संस्था की ओर से उप-प्रधान मेहुल गोयल, सचिव वैभव गर्ग, ट्रेजदार आदित्य गढ, मोक्ष जिंदल, कर्ण गुप्ता, अपेक्षित गोयल, ध्रुव त्रैहान व अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement