मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यमुनानगर पूरे जोश के साथ हुआ बाल प्रतियोगिताओं का आगाज

07:01 AM Oct 15, 2024 IST
यमुनानगर में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि का स्वागत करते आयोजक। - हप्र

यमुनानगर,14 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल प्रतियोगिताओं का जिला बाल कल्याण परिषद यमुनानगर में पीयूष गुप्ता नगराधीश यमुनानगर ने दीप प्रज्वलित करके विधिवत तरीके से शुभारंभ किया।
इन प्रतियोगिताओं में ग्रुप प्रथम जिसमें कक्षा पहली से कक्षा पांचवी तक के 24 स्कूलों के लगभग 400 छात्रों ने कार्ड मेकिंग, हैंडराइटिंग, सोलो डांस, ग्रुप डांस, फैंसी ड्रेस, बेस्ट ड्रामेबाज आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
मुख्यातिथि पीयूष गुप्ता नगराधीश ने सभी बच्चों की भूमिका को सराहा और उन्हें आगे के लिए भी प्रेरित किया। सुखमिंदर सिंह जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि यह प्रतियोगिताएं 14 से 22 अक्तूबर तक चलेंगी।
हैंड राइटिंग हिंदी प्रतियोगिता में पहला स्थान अंशिता, दूसरा अमित और तीसरा सीरत कौर ने हासिल किया। हैंड राइटिंग अंग्रेजी में डीएवी पब्लिक स्कूल रादौर से मनीत ने पहला, न्यू हैप्पी स्कूल से प्रभजीत कौर ने दूसरा और इंडियन पब्लिक स्कूल से आरव शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
एकल नृत्य में पहला स्थान संत निश्चल सिंह स्कूल की अनिका वालिया, स्वराज पब्लिक स्कूल के हेजल वर्मा ने दूसरा और मुकंद लाल पब्लिक स्कूल की आरोही ने तीसरा स्थान हासिल किया। कार्ड मेकिंग में हंसिका ने पहला, खुशी ने दूसरा और वसुंधरा ने तीसरा स्थान हासिल किया। समूह नृत्य में सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी की टीम ने पहला, सरस्वती पब्लिक स्कूल जगाधरी ने दूसरा और एसडी पब्लिक स्कूल मॉडल टाउन ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर गोबिंद सिंह भाटिया कोऑर्डिनेटर, अमित कुमार, राम अवतार, संजीव कुमार, अंकित पांडे, सुमित कुमार, सिल्की, ममता, गुलबशा, संजीव कुमार व ओपन शेल्टर होम स्टाफ ने भूमिका निभाई।

Advertisement

Advertisement