यदुवंशी नारनौल का वार्षिक महोत्सव 15 को, महंत बालक नाथ मुख्यातिथि होंगे
नारनौल, 11 दिसंबर (हप्र)
यदुवंशी शिक्षा नारनौल आगामी 15 दिसंबर को अपना वार्षिक महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाने जा रहा है। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में अलवर के पूर्व सांसद और तिजारा के वर्तमान विधायक महंत बालक नाथ होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव, महेन्द्रगढ़ से विधायक कंवर सिंह यादव, और कनीना के डीएसपी दिनेश यादव समारोह में शिरकत करेंगे। इस समारोह में विद्यार्थियों को करोड़ों रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। विद्यालय के सभी विद्यार्थी इस कार्यक्रम में उत्साहित होकर भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में साल भर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उनके सम्मान में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे, जो इस आयोजन का आकर्षण बनेंगे।