मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महम सामान्य अस्पताल में एक्स-रे मशीन खराब, मरीज परेशान

08:41 AM Jul 03, 2024 IST
रोहतक के महम अस्पताल के एक्स-रे रूम के बाहर चस्पा मैसेज। -हप्र

रोहतक, 2 जुलाई (हप्र)
महम सामान्य अस्पताल में पिछले कई दिनों से एक्स-रे मशीन खराब पड़ी है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मशीन खराब होने से मरीजों को बाहर प्राइवेट लेबोरेटरी में एक्स-रे करवाने पड़ रहे हैं। स्वास्थ विभाग कर्मियों ने एक्स-रे रूम के बाहर बाकायदा एक्स-रे मशीन खराब होने का मैसेज चस्पा कर रखा है। आधे मरीज कमरे के बाहर से ही लौट जाते हैं, जो मरीज अंदर जाता है उसे मशीन खराब होने की बात कहते हुए वहां मौजूद महिला कर्मचारियों द्वारा वापस भेज दिया जाता है। मशीन कब तक ठीक होगी इसका संतोषजनक जवाब किसी के पास नहीं है।

Advertisement

अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी नहीं

महम के भिवानी रोड पर स्थित सामान्य अस्पताल में हर दिन 200 से अधिक मरीज अपना इलाज कराने के लिए आ रहे हैं लेकिन उन्हें मायूस होना पड़ता है। अस्पताल में अधिकतर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों के पद खाली पड़े हैं। महिलाओं के लिए स्त्री विशेषज्ञ नहीं है। दिल से संबंधित चिकित्सक भी नहीं है। यहां इलाज कराने आए कुसुम, रजनी, राधेश्याम, मुनीष, संजीव ने बताया कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन पहले से ही नहीं है। अब एक्स-रे मशीन भी खराब हो गई। उन्होंने कहा कि अधिकांश मरीजों को यहां से पीजीआई रैफर कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद रामचंद्र जांगड़ा व पूर्व सांसद अरविंद शर्मा के संसदीय क्षेत्र का हिस्सा रहा है। बावजूद इसके अस्पताल में चिकित्सकों की नियुक्ति व अन्य सुविधाओं को लेकर कोई भी गंभीर नहीं है।

Advertisement
Advertisement