For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राष्ट्रपति को पत्र लिख, ममता सरकार बर्खास्त करने की मांग

09:49 AM Apr 22, 2025 IST
राष्ट्रपति को पत्र लिख  ममता सरकार बर्खास्त करने की मांग
चरखी दादरी में सोमवार को ममता बनर्जी का पुतला फूंकते हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 21 अप्रैल (हप्र)
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित हिंदू संगठनों ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाया। हिंदू संगठनों ने खून से राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखा और उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने दादरी की सड़कों पर उतरते हुए ममता बनर्जी के खिलाफ मार्च निकाला। उन्होंने ममता बनर्जी पर दंगा भड़काने का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग उठाई।
विश्व हिंदू परिषद प्रधान रोशनी देवी व बजरंग दल के संयोजक अमित गोपालवास की अगुवाई में हिंदू संगठनों ने बमाल हिंसा की जांच एनअाई से करवाने, दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई। उन्होंने कई मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मनवीर चौधरी, नगर पार्षद विनोद सिंहमार, नवीन प्रजापति, राजेश व शंकर मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement