For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वक्फ विधेयक में गलत नियमों को किया गया सही : शुक्ल

07:08 AM Apr 06, 2025 IST
वक्फ विधेयक में गलत नियमों को किया गया सही   शुक्ल
Advertisement

शिमला, 5 अप्रैल(हप्र)
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा है कि संसद से पारित वक्फ विधेयक में गलत नियमों को सही किया गया है। ऐसे में जो भूमि बड़े-बड़े लोगों के पास थी, उसका लाभ पात्र एवं गरीब लोगों को मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि अब विधेयक के पारित होने से निश्चित तौर पर इसके सही हकदार लोगों को लाभ मिल सकेगा। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल राजभवन में फलाहार वितरण समारोह के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।
नौतोड़ के मुद्दे पर राज्यपाल ने कहा कि इस पर मंत्री बार-बार बयान देते रहते हैं। ऐसे में वह अपने बयान के आधार पर क्या करते हैं, अब इस पर मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर ही वह कुछ कह पाएंगे। फलाहार वितरण को लेकर राज्यपाल ने कहा कि वह लखनऊ में 34 वर्ष से ऐसा करते आ रहे हैं। प्रदेश में आने पर भी पिछली बार से उन्होंने इस परम्परा को शुरू किया है, ताकि त्यौहारों के माध्यम से लोगों को जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश तो देवभूमि है, जहां विभिन्न देवी-देवताओं के साथ मां के कई शक्तिपीठ हैं।

Advertisement

अर्की कल्याण संस्था राजभवन पहुंची

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की तरफ से राजभवन में आयोजित फलाहार वितरण कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के अलावा नशे के खिलाफ अभियान चलाने वाली अर्की कल्याण संस्था को विशेष तौर पर आमंत्रण भेजा गया था। अर्की कल्याण संस्था के पदाधिकारी इस अवसर पर दिनेश शास्त्री के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलने पहुंचे। इसमें संस्था के संयोजक सुरेंद्र ठाकुर, सचिव राजू ठाकुर, कोषाध्यक्ष कुलदीप शर्मा व सांस्कृतिक प्रभारी गोपाल चंदेल के अलावा अन्य पदाधिकारी डा. बलिराम शर्मा, डा. हेतराम वर्मा, मदन गौतम, भगत सिंह बिट्टू, बालक राम शर्मा, उर्मिल शर्मा, यशवंत ठाकुर, यशपाल कश्यप, टेकचंद वर्मा, कैलाश भाटिया, चुन्नीलाल बंसल, ओम प्रकाश शर्मा, राकेश गौतम, नंदलाल चौहान, राकेश ठाकुर, कौशल्या, सोमलता, नेमा ठाकुर व प्रेम वर्मा मौजूद रही। अर्की कल्याण संस्था की ओर से गत दिसम्बर एवं जनवरी माह में शालाघाट के अर्जुन मैदान में खेल खिलाओ-नशा भगाओ बाघल कप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें राज्यपाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इस दौरान महिलाओं की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement