मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

100 पाइपर्स बनाने वाली कंपनी को बोतल पर धार्मिक दोहे लिखना पड़ा महंगा

08:02 AM Dec 22, 2024 IST
मोहाली में शनिवार को भगवे रंग की बोतल पर पंजाबी भाषा में धार्मिक दोहे लिखे दिखाते नाटककार संजीवन।

कुलदीप सिंह/निस
मोहाली, 21 दिसंबर
100 पाइपर्स डीलक्स ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की के भगवे रंग के डिब्बे पर बाबा फरीद के दोहे लिखने के खिलाफ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा को दी गई शिकायत पर कार्रवाई आरम्भ हो गई है। नाटककार और निर्देशक संजीवन सिंह ने यह शिकायत की थी जिसके बाद एक्साइज़ विभाग ने इसकी इन्क्वायरी आरम्भ कर दी है। हालांकि संजीवन ने यह भी कहा कि 100 पाइपर्स की बोतल पर जो दोहा लिखा है-’ना कर बंदिया मेरी मेरी, ना यह तेरी ना यह मेरी, चार दिनों का मेला दुनिया, फिर मिट्टी की बन गई डेरी’ वह बाबा फरीद का नहीं है, पर फिर भी शराब की बोतल का रंग भगवा करना और उस पर पर ऐसे धार्मिक दोहे लिखना बेहद गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है।
मुख्यमंत्री और वित्त और कर को लिखे पत्र में संजीवन ने कहा कि कई कंपनियां जानबूझकर खाद्य पदार्थों और अन्य उपयोगी उत्पादों पर धार्मिक चिन्हों या दोहों का इस्तेमाल करती हैं, जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। जब विवाद उत्पन्न होते हैं, तो ये कंपनियां माफी मांगकर उत्पाद वापस ले लेती हैं, लेकिन अपने उत्पाद की चर्चा और एडवर्टाइज़मेंट तो कर ही लेती हैं। उन्होंने इस प्रकार के अनुचित व्यवहार को गंभीरता से लेने और कड़े कदम उठाने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि इससे पहले से ही विभिन्न समस्याओं और कठिनाइयों का सामना कर रहे पंजाब को और अधिक तनावपूर्ण माहौल से बचाया जा सकता है।

Advertisement

यह कहते हैं अधिकारी

इस मामले में एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के एडिशनल कमिश्नर नरेश दुबे ने कहा कि उन्होंने यह शराब बनाने वाली कंपनी पेरनोड रिकार्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ‘हरिपुर हिन्दुआं’ (डेराबस्सी) स्थित फैक्ट्री में आज खुद जाकर जांच की और डब्बे और रॉ-मटेरियल जब्त किया है। उन्होंने कहा की इस बात की भी इंक्वायरी की जा रही है कि कम्पनी को ऐसा करने की इजाजत किसने दी। उन्होंने कहा कि मार्किट में भेजी गई बोतलों के बारे में भी पता किया जा रहा है और कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Advertisement
Advertisement