साहित्यकारों ने नशा मुक्ति पर प्रकट किये विचार
रोहतक, 2 नवंबर (हप्र)
स्थानीय रेडक्रॉस भवन के सभागार में उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अजय कुमार के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति एवं रक्तदान पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान नशा-नाश की जड़ पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
वहीं दूसरी ओर प्रज्ञा साहित्यिक मंच के सहयोग से काव्य गोष्ठी भी आयोजित की गई। जिला स्तरीय इस सेमिनार में वरिष्ठ और सीनियर सिटीजन, साहित्यकार और कलाकार शामिल हुए और नशा मुक्ति पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के दौरान डॉ. रमाकांता द्वारा सरजीत नाटक नशा नाश की जड़ का भी विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में हरियाणा साहित्य अकादमी पंचकूला से पुरस्कृत डॉ मधुकांत भी उपस्थित रहे, जिन्होंने रक्तदान पर भी दो दशक से अधिक समय तक विभिन्न माध्यमों से युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया है।
डॉ रमाकांता ने भी पुस्तक के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं से समय-समय पर समाज को सही रास्ता दिखाने का काम किया है और वर्तमान समय में युवाओं को नशे से दूर ले जाना हम सभी का दायित्व बनता है। इसलिए साहित्यकारों और कलाकारों को इस तरफ और अधिक काम करना होगा।