मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साहित्यकार गुरशमिन्दर सिंह ने साझा किए विदेश भ्रमण के अनुभव

07:02 AM Jan 30, 2025 IST
फतेहाबाद में आॅस्ट्रेलिया से आए साहित्यकार गुरशमिन्दर सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों व स्टाफ के साथ। निस

सिरसा, 29 जनवरी (हप्र)
चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के पंजाबी विभाग में कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई के निर्देश पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आस्ट्रेलिया से आए साहित्यकार एवं लेखक गुरशमिन्दर सिंह ने शिरकत की, जिन्होंने लगभग 60 देशों में घूमने के दौरान हुए अनुभवों को साझा किया।
उन्होंने मीडिया से जुड़े होने के कारण पंजाबी मीडिया के बारे में भी विचार व्यक्त किये। विभाग की अध्यक्ष प्रो. रणजीत कौर ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की और उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में मुख्य वक्ता द्वारा दिए गए व्याख्यान की प्रशंसा की। विभाग के प्राध्यापक गुरसाहिब सिंह ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया। मुख्य वक्ता के साथ आए भूपेंद्र पन्नीवालिया ने गुरशमिन्दर सिंह के जीवन संघर्ष के बारे में अवगत करवाया। मंच का संचालन विभाग के प्राध्यापक डॉ हरदेव सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभाग के विद्यार्थी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement