साहित्यकार गुरशमिन्दर सिंह ने साझा किए विदेश भ्रमण के अनुभव
सिरसा, 29 जनवरी (हप्र)
चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के पंजाबी विभाग में कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई के निर्देश पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आस्ट्रेलिया से आए साहित्यकार एवं लेखक गुरशमिन्दर सिंह ने शिरकत की, जिन्होंने लगभग 60 देशों में घूमने के दौरान हुए अनुभवों को साझा किया।
उन्होंने मीडिया से जुड़े होने के कारण पंजाबी मीडिया के बारे में भी विचार व्यक्त किये। विभाग की अध्यक्ष प्रो. रणजीत कौर ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की और उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में मुख्य वक्ता द्वारा दिए गए व्याख्यान की प्रशंसा की। विभाग के प्राध्यापक गुरसाहिब सिंह ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया। मुख्य वक्ता के साथ आए भूपेंद्र पन्नीवालिया ने गुरशमिन्दर सिंह के जीवन संघर्ष के बारे में अवगत करवाया। मंच का संचालन विभाग के प्राध्यापक डॉ हरदेव सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभाग के विद्यार्थी उपस्थित थे।