मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दो नामी पहलवानों में बराबरी पर छूटी एक लाख की इनामी कुश्ती

07:42 AM May 03, 2024 IST
बावल क्षेत्र के गांव राणौली में बृहस्पतिवार को आयोजित मेले में विजेता पहलवानों को सम्मानित करते आयोजन समिति के सदस्य। -हप्र

रेवाड़ी, 2 मई (हप्र)
बावल क्षेत्र के गांव राणौली के बाबा सारणदास मंदिर के वार्षिक मेले में आयोजित एक लाख रुपये की इनामी कुश्ती दो नामी भारत केसरी पहलवानों में बराबरी पर रही। 20 मिनट तक दोनों पहलवानों अजय लाखूवास सोहना व भोला कासनी झज्जर ने खूब दाव-पेंच चलाए। तत्पश्चात मेला कमेटी ने दोनों पहलवानों को 31-31 हजार रुपये की सांत्वना राशि प्रदान की। कुश्ती दंगल को देखने के लिए हजारों की संख्या में हरियाणा व राजस्थान के खेल प्रेमी पहुंचे थे। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मंदिर के महंत बाबाल सज्जानंद गिरी व महन्त बिमलेश गिरि ने किया। 51 हजार की कुश्ती पहलवान संजय गूर्जर जालास भिवानी व रजत मांडोठी के बीच हुई। यह मुकाबला भी बराबरी पर रहा और कोई भी पहलवान एक-दूसरे को चित्त नहीं कर पाया। इसके साथ ही 31 हजार का मुकाबला चिराग लाडपुर व अभिनय उत्तर प्रदेश के बीच बराबरी पर रहा। लेकिन 21 हजार की इनामी कुश्ती नेशनल खिलाड़ी राहुल त्रिपड़ी व रामधन खानपुर के बीच हुई। इसमें राहुल त्रिपड़ी विजयी रहा। इस मौके पर सरपंच नरेश उर्फ काला, गब्बर प्राणपुरा, होशियार सिंह, डा. सतबीर, गोपाल, देवी, अजयपाल, पवन, मनोज, नारायण, अत्तर सिंह, मंदीप आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement