मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

21 हजार की इनामी कुश्ती बराबरी पर छूटी

09:00 AM Jun 04, 2024 IST
रेवाड़ी स्थित बावल के नांगल तेजू में आयोजित दंगल में पहलवानों के हाथ मिलवाती मुख्यातिथि। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र) :

Advertisement

बावल क्षेत्र के गांव नांगल तेजू के रणबीर अखाड़ा में आयोजित कुश्ती दंगल में 21 हजार की इनामी कुश्ती पहलवान अंकित व मोनू के बीच बराबरी पर छूटी। 11 हजार की इनामी कुश्ती गांव प्राणपुरा के पहलवान हल्लू ने मोकलवास के पहलवान को परास्त कर जीती। इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर किन्नर समाज बावल की प्रमुख प्रीतकौर को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने दंगल आयोजकों को 51 हजार रुपये की राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि कुश्ती हमारा पारंपरिक खेल है और युवाओं को नशे से दूर रहते हुए इसे बढ़ावा देना चाहिए। इस मौके पर खेल प्रेमी सूरज पहलवान, सुरेन्द्र सिंह, प्रकाश सिंह चौहान, प्रीतम सिंह, मदन सिंह, संजय सिंह, वेद प्रकाश, अनिल रायपुर, सरपंच सरताज, मास्टर रामसिंह उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement