मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुश्ती में चुस्ती-फुर्ती और सही तकनीक का मेल जरूरी : रामकुमार

08:40 AM Oct 07, 2024 IST
बीबीएन के मानपुरा में रविवार को प्रधान नामदेव एवं कुश्ती समिति के महासचिव तीर्थराम शर्मा सीपीएस राम कुमार को सम्मानित करते हुए । -निस

बीबीएन, 6 अक्तूबर (निस)
मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व तथा नगर नियोजन) राम कुमार चौधरी ने कहा कि कुश्ती हमारा पारंपरिक खेल है और देश-प्रदेश में भिन्न-भिन्न स्तरों पर आयोजित किए जाने वाले दंगल एवं छिंज कुश्ती को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण हैं। राम कुमार गत देर शाम सोलन ज़िला के दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मानपुरा में आयोजित कुश्ती-दंगल में बतौर मुख्यतिथि उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक से भारत में लगातार कुश्ती की लोकप्रियता एक खेल के रूप में बढ़ रही है। कुश्ती लड़ने के लिए चुस्ती-फुर्ती और सही तकनीक के साथ शारीरिक शक्ति का मेल होना जरूरी है। कुश्ती समिति के महासचिव तीर्थराम शर्मा ने बताया कि मानपुरा कुश्ती दंगल में लगभग 300 पहलवानों ने भाग लिया। बड़ी माली में मिर्जा ईरान विजेता मोली महाराष्ट्र उपविजेता रहे। जिन्हें पुरस्कार के रूप में कुल एक लाख 48 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई। छोटी माली-1 में दादा शेलके महाराष्ट्र विजेता तथा कालू बाडोवाल उप विजेता रहे, जिन्हें कुल एक लाख 7 हजार रुपये तथा छोटी माली-2 में बिन्ना दिल्ली विजेता तथा तालिब बाबा फ़लाही उपविजेता रहे, जिन्हें कुल एक लाख 5 हजार रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई। मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर आयोजन समिति को अपनी ओर से 11 हजार रुपये
प्रदान किए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मानपुरा के प्रधान नामदेव, उप-प्रधान ज्ञानचन्द ठाकुर, ग्राम पंचायत किशनपुरा के उप-प्रधान अब्दुल खान, कुश्ती समिति के महासचिव तीर्थराम शर्मा उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement