For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कुश्ती हमारी प्राचीन सभ्यता व संस्कृति की प्रतीक : संदीप गर्ग

06:49 AM Mar 09, 2024 IST
कुश्ती हमारी प्राचीन सभ्यता व संस्कृति की प्रतीक   संदीप गर्ग
बाबैन के गांव रामसरन माजरा में पहलवानों के हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ करते भाजपा ने संदीप गर्ग, समाजसेवी अमित सैनी व अन्य। -निस
Advertisement

बाबैन, 8 मार्च (निस)
प्राचीन शिव मंदिर रामसरन माजरा में महाशिवरात्रि के पर्व पर ग्राम पंचायत रामशरण माजरा द्वारा आयोजित दो दिवसीय दंगल आज धूमधाम से शुरु हो गया। दंगल की शुभारंभ भाजपा नेता व समाजसेवी संदीप गर्ग, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान दुनीचंद टाटका व फुलचंद सैनी ने किया। समारोह की अध्यक्षता सरपंच रीना सैनी के प्रतिनिधि ओमप्रकाश सैनी ने की। इस मौके पर समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि गांवों में लगने वाले दंगलों में लगने वाली कुश्ती हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। ये दंगल प्राचीन समय से ही राजा-महाराजाओं के जमाने से भारत देश में ही प्रचलित रहा है जिससे लोगों का खुब मनोरंजन होता है। उन्होंने कहा कि भारत के कारण ही आज कुश्ती के खेल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ी पहचान मिल रही है। इस अवसर पर ग्राम सरपंच रीना सैनी, ओमप्रकाश सैनी रामशरणमाजरा, सुरेश कश्यप, कौशल सैनी, बलकार सिंह, गुलशन सैनी, तरसेम राय, राजिन्द्र कुमार, प्रीतम सिंह, शशीकांत, नीरज कुमार, बिल्याती राम, रमेश कुमार, राजीव कुमार, डिम्पल सैनी, कर्मबीर सिंह के अलावा गंव की पंचायत सदस्य एंव अनेक गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement