मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुश्ती भारतीय सभ्यता व संस्कृति की प्रतीक : तेजपाल तंवर

08:16 AM Jan 16, 2025 IST
गुरुग्राम में गुरु हनुमान गुर्ज दंगल में भाजपा नेता बेगराज यादव पहलवानों का हाथ मिलवाते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 15 जनवरी (हप्र)
बादशाहपुर गांव के सेक्टर- 67 में लड़कों के राजकीय उच्च विद्यालय में पद्मश्री द्रोणाचार्य अवॉर्डी गुरु हनुमान की याद में 16वां गुरु हनुमान गुर्ज दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक तेजपाल तंवर ने समिति के पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि कुश्ती भारतीय सभ्यता व संस्कृति की प्रतीक है, जो हमारे पूर्वजों की याद को ताजा कराती है। उन्होंने कहा कि भारत के कारण ही आज कुश्ती के खेल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। आयोजन समिति के संरक्षक व किसान मोर्चा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बेगराज यादव ने कहा कि यह प्रतियोगिता क्षेत्र की पहचान बन चुकी है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे नशे का त्याग कर शिक्षा और खेलों की ओर ध्यान दें।
बराबरी पर छूटी एक लाख की गुर्ज कश्ती : पहली सबसे बड़ी एक लाख की गुर्ज कुश्ती बराबरी पर छूटी। 51 हजार रुपये की कुश्ती देवेंद्र ने और 31 हजार की नवीन खटाना ने जीती। प्रतियोगिता गुरुग्राम केसरी अंतर्राष्ट्रीय पहलवान रामअवतार की देखरेख में हुई। इस मौके पर नरेद्र यादव, दिनेश नागपाल, द्रोणाचार्य महासिंह राव, राजसिंह कोच, राजीव तोमर, भारत केसरी सुजीत मान, भगत पहलवान, गोपाल यादव, रणजीत यादव, कप्तान यादव, ओमा त्यागी, लाला त्यागी, धर्मेंद्र तंवर, धर्मबीर तंवर, धर्मबीर डागर, प्रो. हंसराज, अजय यादव, रामावतार यादव, संजय पहलवान, कमल नंबरदार, मुकेश जेलदार, जयपाल राघव, अविनाश गोयल, धीरज शर्मा, वेदप्रकाश यादव, महेश लोहिया, सतबीर खटाना, तरुण मंगला, अनिल कश्यप, लीलू कोच, मोटा कोच, सुरेंद्र कोच, नरेश कोच, सुरेंद्र तंवर, नरेश यादव फाजिलपुर, बिल्ला इंस्पेक्टर, अशोक यादव, प्रताप यादव मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement