For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संयम व ताकत का खेल है कुश्ती : वासुदेव शर्मा

06:55 AM Feb 27, 2024 IST
संयम व ताकत का खेल है कुश्ती   वासुदेव शर्मा
भिवानी के गांव धारेडू में सोमवार को कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाते पूर्व मंत्री वासुदेव शर्मा। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 26 फरवरी (हप्र)
कुश्ती भारत का सबसे पुराना एवं ऐतिहासिक तथा संयम व ताकत का खेल है, लेकिन वर्तमान में यह खेल अपना महत्व खोता जा रहा है। इसे जीवित रखने के लिए ग्रामीण स्तर पर दंगल प्रतियोगिताओं का आयोजन बहुत जरूरी है, ताकि युवा भारत देश के इस प्राचीन खेल की महत्ता समझ सकें। यह बात पूर्व मंत्री वासुदेव शर्मा ने जिला के आदर्श गांव धारेडू में रविदास कमेटी की तरफ से आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में बतौर अतिथि कही।
उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को अपनी हार पर अफसोस करने की बजाय अपनी कमियों पर ध्यान देना चाहिए तथा उन कमियों को दूर कर ताकत बनाकर भविष्य में बेहतरीन प्रदर्शन करने की सोच रखनी चाहिए। शर्मा ने कहा कि भिवानी के खिलाड़ी विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपनी भागीदारी कर तथा राष्ट्र का नाम रोशन करते हैं।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को खेलों की तरफ आकर्षित करने में कारगर साबित होते हैं। इस अवसर पर रविदास कमेटी के प्रधान दलबीर, सरपंच बजरंग, दिलबाग, मुकेश, नारायण, रामफल, शुभम, लीलामरा, मा. भंवर सिंह सहित अनेक खेलप्रेमी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement