मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कुश्ती प्राचीन समय से देश का पारंपरिक खेल : निश्चल चौधरी

07:02 AM Oct 24, 2023 IST
जगाधरी में पहलवानों के हाथ मिलवाकर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ करते भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी। -निस

जगाधरी, 23 अक्तूबर (निस)
केबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर के पुत्र भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जगाधरी के बुडिया चौक के नजदीक वाले ग्राउंड में श्री बालाजी अखाड़ा जगाधरी की ओर से दशहरा पर्व पर आयोजित विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ दो पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया।
नशा मुक्ति को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए यह दंगल कराया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि निश्चल चौधरी ने कहा कि श्री बालाजी अखाड़ा जगाधरी की ओर से नशा मुक्ति अभियान को लेकर शुरू की गई यह मुहिम बहुत ही सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि कुश्ती हमारे देश का पारंपरिक खेल है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार खेलों को बढ़ावा देने की दिशा अहम काम कर रही है। निश्चल चौधरी ने खिलाड़ियों व आयोजकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, जयंत स्वामी, जितेंद्र शर्मा, शुभम गर्ग, आदित्य रोहिल्ला, संदीप धीमान, राहुल पहलवान, बग्गा पहलवान, राकेश कंबोज पहलवान, रवि पहलवान, अशोक पहलवान, रमन शर्मा, उदयवीर शास्त्री व श्री बालाजी आखाड़ा जगाधरी के सदस्य भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement