मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुश्ती में स्वर्ण पदक विजेता राजबाला सम्मानित

10:29 AM May 05, 2024 IST
फतेहाबाद में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी व बोर्ड मेरिट प्राप्त करने वाली लड़कियों को सम्मानित करती ग्राम पंचायत भोडियाखेड़ा। -हप्र

फतेहाबाद (हप्र)

Advertisement

ग्राम पंचायत भोडियाखेड़ा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करने वाली महिला खिलाड़ियों व 12वीं की परीक्षा में मेरिट की सूची में आने वाली लड़कियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भोडियाखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में कुश्ती खेल में स्वर्ण पदक विजेता राजबाला पुत्री विजयपाल को एक लाख 21 रुपये की राशि देकर ग्राम वासियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में कक्षा 12वीं के रिजल्ट में कुल 31 लड़कियों जिसमें 18 बोर्ड मेरिट तथा 13 लड़कियां, जिनके 70 प्रतिशत से अधिक अंक थे, को भी सम्मानित किया। इस दौरान ग्राम वासियों ने लड़कियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आह्वान किया कि लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में प्राचार्य नीलम रानी व जिला वेलफेयर अधिकारी मंजू बाला सहित अन्य महानुभावों को ग्राम वासियों की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पार्षद बंटी गढ़वाल, सरपंच प्रतिनिधि अनिल गढ़वाल, ब्लॉक समिति हनुमान सोनी, मास्टर भगत सिंह, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश गढ़वाल, संतलाल, जय सिंह गढ़वाल, राधा कृष्ण नारंग, मास्टर रामदास बछेर, सतबीर वकील सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement