मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गांव शाहपुर के खेल स्टेडियम में कुश्ती दंगल का आयोजन

08:36 AM Oct 03, 2023 IST
पानीपत के गांव शाहपुर में पहलवानों का हाथ मिलवा कर दंगल का शुभारंभ करते विधायक बलबीर वाल्मीकि व महम विधायक बलराज कुंडू। -निस

पानीपत, 2 अक्तूबर (निस)
पानीपत के गांव शाहपुर के खेल स्टेडियम में सोमवार को बाबा सुखराम दास दंगल आयोजन समिति शाहपुर द्वारा गांधी जयंती पर आयोजित 46वें कुश्ती दंगल में पहले जोड़ की दो कुश्तियां 15-15 हजार के इनाम की कराई गई।
इसमें सुकेश पटियाला ने सचिन छारा को व पप्पू नरेश अखाड़ा दिल्ली ने साहिल बांध को हरा कर दंगल जीता। इसके अलावा छोटी जोड़ की करीब तीन सौ कुश्तियां कराई गई। दंगल आयोजन के कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदीप मलिक ने किया। दंगल में पहुचे इसराना के विधायक बलबीर वाल्मीकि और महम के विधायक बलराज कुंडू ने पहले जोड़ के पहलवानों के हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ किया।
दंगल में कुश्ती में अर्जुन अवार्डी रमेश गुलिया पहलवान विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर समाजसेवी राकेश सरोहा, कोच राम मेहर कुंडू, रणबीर कुंडू, कमेटी से प्रेम कुंडू, कृष्ण कुंडू, सुनील कुंडू, संदीप कुमार, विजय पंडित, पूर्व सरपंच जसमेर कुंडू, सुरेंद्र कुंडू, राजेश कुंडू व अजय कुंडू आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement