मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पहलवानों ने सीनियर नेशनल में एक स्वर्ण समेत जीते 3 पदक

08:35 AM Dec 16, 2024 IST
बहादुरगढ़ में रविवार को विजेता पहलवानों का सम्मान करते कुश्ती कोच व साथी पहलवान। -निस

बहादुरगढ़, 15 दिसंबर (निस)
हिन्द केसरी सोनू पहलवान अखाड़े में कई अर्न्तराष्ट्रीय पहलवान उभर कर सामने आए हैं जो लगातार अखाड़े और प्रदेश का गौरव बढ़ाने का काम कर रहे हैं। बंगलूरु में हुई सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में अखाड़े के पहलवानों ने एक गोल्ड और दो कांस्य पदक हासिल किए हैं। ग्रीको रोमन के 63 किलो भार वर्ग में पहलवान उमेश ने स्वर्ण पदक हासिल किया है, वहीं 72 किलो भार वर्ग में पहलवान दीपक ने कांस्य पदक हासिल किया। पहलवान रजत ने 125 किलोग्राम फ्री स्टाइल में कांस्य पदक हासिल किया है। इनके साथ ही अखाड़े के जूनियर पहलवान अर्जुन रूहल ने गीता जयंती पर कुरूक्षेत्र में आयोजित हरियाणा केसरी कुश्ती दंगल में सीनियर पहलवानों को हराते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। अर्जुन को हरियाणा सरकार की तरफ से एक लाख का ईनाम भी हासिल हुआ है। अखाड़े के पहलवान राहुल राठी ने भी दंगल में तीसरा स्थान हासिल किया। कोच अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेन्द्र ने सभी पहलवानों की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सभी पहलवान प्रतिभाशाली हैं और एक दिन ओलंपिक में अखाड़े के पहलवान देश के लिए पदक जीतकर लाएंगे। पहलवान रजत रूहल ने भी एक बार फिर से हरियाणा का गौरव बढ़ाने का काम किया है। हिन्द केसरी सोनू पहलवान अखाड़े के युवा पहलवान रजत रूहल ने हरियाणा केसरी का खिताब हासिल किया है। पानीपत के शाहपुर में हरियाणा केसरी दंगल का आयोजन किया गया था। दंगल में 98 पहलवानों ने भाग लिया। रजत रूहल ने लगातार सात कुश्तियां जीतकर हरियाणा केसरी का खिताब हासिल किया है। 125 किलो भार वर्ग फ्री स्टाईल के पहलवान रजत रूहल ने सीनियर नेशनल कुश्ती में भी कांस्य पदक हासिल किया है। रजत रूहल ने अपने जीत का श्रेय कोच धर्मेन्द्र और अपने परिजनों को दिया है। पहलवान पुष्पेन्द्र ने भी शाहपुर में आयोजित कुश्ती दंगल में तीसरा स्थान हासिल किया है। इस मौके पर हिन्द केसरी पहलवान सोनू, अर्जुन अवार्डी कोच ओमबीर, कुश्ती कोच सेठी पहलवान, सुधीर कोच, गुड्डा नेवी, रिंकू कोच, अनुराग कोच, मुकेश कोच कृष्ण छारा, काला अहरी, कुक्कड़, बिल्लू ठेकेदार, रामकिशन जाखौदा, संजय रूहल, पवन जाखौदा, सरूप पहलवान और जितेन्द्र आसौदा सहित काफी संख्या में कुश्ती प्रेमी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement