मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कुश्ती में प्रदेश के पहलवानों ने गाड़े कामयाबी के झंडे : वीरेंद्र दहिया

10:04 AM Oct 25, 2023 IST
पानीपत के इसराना में कुश्ती दंगल का पहलवानों का हाथ मिलवाकर शुभारंभ करवाते डीसी वीरेंद्र दहिया। -निस

पानीपत, 24 अक्तूबर(निस)
इसराना की मार्केट कमेटी मैदान में विजयादशमी के अवसर पर मंगलवार को राज्य स्तरीय इनामी कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने बतौर अतिथि शिरकत करके पहलवानों के हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पहलवानों का कुश्ती में अहम योगदान रहा है और प्रदेश के पहलवान राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल लाकर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उपायुक्त ने पहलवानों को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशासन हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार रहता है। इस मौके पर दंगल कमेटी ने उपायुक्त का स्मृति चिन्ह देकर एवं गदा भेंट कर स्वागत किया। कुश्ती स्थल पर पहुंचने से पहले वीरेंद्र कुमार दहिया इसराना साहिब गुरुद्वारा में पहुंचे, जहां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सिरोपा भेंट करके स्वागत किया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कोच ओम पहलवान, प्रबंधक कमेटी के प्रधान रणजीत,पानीपत भट्ठा एसोसिएशन के जिला प्रधान खुशी राम जागलान, अनुज कोच, नरेंद्र मलिक, कोच धर्मपाल जागलान, परशुराम जागलान, धर्मवीर मलिक व संदीप पहलवान आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement