पहलवान उतरे हुए हैं गलत अखाड़े में : जयहिंद
02:36 PM Jun 27, 2023 IST
रोहतक, 26 जून (हप्र)
Advertisement
सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद ने आंदोलनकारी पहलवानों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहलवान गलत अखाड़े में उतरे हुए हैं। राजनीति के अखाड़े में पहलवान चारों खाने चित हो जाएंगे। जब उन्होंने पहली बार प्रदर्शन किया था, उस समय भी उन्होंने साथ दिया था। उनका हर तरीके से समर्थन किया और आज भी साथ है। जयहिंद ने कहा कि प्रदर्शनकारी पहलवानों को देश के अनेक लोगों ने समर्थन दिया। किसान नेता व खाप नेता सहित अन्य लोग पहलवानों के आह्वान पर समर्थन के लिए पहुंच गए थे। लेकिन जब गृह मंत्री अमित शाह के पास गए तो पहलवानों ने किसी को नहीं बताया जिससे सभी खाप व किसान नेताओं की बेइज्जती की है।
Advertisement
Advertisement