किसान महापंचायत में जाएंगी पहलवान विनेश फोगाट
07:31 AM Aug 31, 2024 IST
संगरुर (निस)
Advertisement
13 फरवरी से शुरू हुए किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे होने पर कल 31 अगस्त को दातासिंहवाला-खनौरी एवं शम्भू बॉर्डर पर किसान महापंचायतों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारों किसान शामिल होंगे। दातासिंहवाला-खनौरी बॉर्डर पर आयोजित महापंचायत में महिला पहलवान विनेश फोगाट एवं सोमवीर राठी भी पहुंचेंगे जिन्हें किसानों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement