मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पहलवान सोनू मधुबन ने पहलवान सुधीर यमुनानगर को हराया

10:39 AM Mar 10, 2024 IST
बाबैन के गांव रामसरन माजरा में पहलवानों के हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ करते मुख्यातिथि चेयरमैन विक्रमजीत चीमा। -निस

बाबैन, 9 मार्च (निस)
प्राचीन शिव मंदिर रामसरन माजरा में महाशिवरात्रि के पर्व पर ग्राम पंचायत रामशरण माजरा द्वारा आयोजित दो दिवसीय दंगल का आज समापन किया गया। इस दंगल की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश सैनी रामसरनमाजरा ने की। दंगल का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चेयरमैन विक्रमजीत चीमा ने कहा कि कुश्ती अखाड़ों में क्षेत्र के युवा प्रशिक्षण लेकर प्रदेश व देश में क्षेत्र का नाम चमकाने का काम करें। उन्होंने कहा कि सरकार की खेल नीति के अनुसार खेल रोजगार व आर्थिक आय का भी बेहतर माध्यम है। युवाओं को कुश्ती अखाड़ों में जाकर प्रक्षिशण लेना चाहिए और सरकार की खेल नीति के अनुसार खिलाड़ियों को नौकरियों में भागेदारी का मौका मिलेगा। इस मौके पर लड़कियों ने भी कुश्ती में अपना जौहर दिखाया। इस कुश्ती में पहलवान सोनू मधुबन ने पहलवान सुधीर यमुनानगर को हराया।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच रीना सैनी, ओमप्रकाश सैनी रामसरन माजरा, सूर्या सैनी, सुरेश कश्यप, कौशल सैनी, बलकार सिंह, गुलशन सैनी, तरसेम राय, राजिन्द्र कुमार, प्रीतम सिंह, शशीकांत, नीरज कुमार, बिलायती राम, रमेश कुमार, राजीव कुमार, डिम्पल सैनी, कर्मबीर सिंह के अलावा गांव के पंचायत सदस्य एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement