मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पहलवान साहिल ने नेशनल गेम्स में जीता गोल्ड

07:13 AM Feb 21, 2025 IST
बहादुरगढ़ में गोल्ड मेडल विजेता पहलवान साहिल का सम्मान करते भाजपा नेता संजीव सैनी व खेलप्रेमी। -निस

बहादुरगढ़, 20 फरवरी (निस)
उत्तराखंड के हरिद्वार में हुए नेशनल गेम्स की ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता में बहादुरगढ़ के पहलवान साहिल ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।
उनका बहादुरगढ़ पहुंचने पर शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम अखाड़ा में जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा लाभार्थी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजीव सैनी ने विजेता पहलवान का स्वागत व सम्मान करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संजीव सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार खेल व खिलाड़ियों को लगातार बढ़ावा दे रही है। साथ ही खिलाड़ियों को सुविधा प्रदान करने के लिए भी योजनाएं बना रही है। भाजपा सरकार में सभी खिलाड़ियों व खेलों के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं, ताकि कोई भी खिलाड़ी किसी भी अभाव के कारण अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन से वंचित न रह सके।
उन्होंने पहलवान साहिल की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों व कोच को भी बधाई दी। इस अवसर पर स्टेडियम अखाड़ा के कोच सोल्हा पहलवान, कोच संजय, मनोज बागड़ी, अजीत खत्री आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement