For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पहलवान पुष्पेंद्र ने जीता  हिंद केसरी खिताब

07:23 AM Apr 09, 2024 IST
पहलवान पुष्पेंद्र ने जीता  हिंद केसरी खिताब
हिंद केसरी खिताब जीतने के बाद जैजैवंती के पहलवान पुष्पेंद्र। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 8 अप्रैल (हप्र)
जुलाना क्षेत्र के जैजैवंती गांव के पहलवान पुष्पेंद्र ने हिमाचल के बलद्वारा में आयोजित कुश्ती दंगल में हिंद केसरी का खिताब जीतकर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सोमवार को पहलवान पुष्पेंद्र के पिता रिसालदार कुलदीप मलिक ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुष्पेंद्र इससे पहले 9 बार नेशनल मेडल जीत चुके हैं। जूनियर एशियन और भारत केसरी का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल को हिमाचल के बलद्वारा में आयोजित कुश्ती दंगल में पुष्पेंद्र ने महाराष्ट्र के पहलवान सिकंदर शेख को 5 मिनट में चित कर हिंद केसरी खिताब अपने नाम किया। गांव पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी का स्वागत किया जाएगा। पुष्पेंद्र मलिक प्रताप स्कूल में साई कोच और द्रोणाचार्य अवार्डी कोच ओमप्रकाश दहिया और फिलहाल राईपुर अखाड़ा में कुलदीप सहरावत कोच की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे हैं। परिजनों को उम्मीद है कि उनका बेटा ओलंपिक में देश के नाम गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×