For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पहलवान पारूल ने जीता जिला कुमारी का खिताब

10:12 AM Jun 24, 2024 IST
पहलवान पारूल ने जीता जिला कुमारी का खिताब
बावल में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेती दो महिला पहलवान। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 23 जून (हप्र)
बावल के राजकीय खेल स्टेडियम में रविवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। जिसमें दूर-दराज से महिला खिलाड़ियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जिला कोच प्रियवृत, विशाल खत्री, अभिषक, महिला कुश्ती कोच पूनम खेड़ा मुरार, फुटबॉल कोच चरण सिंह, खो-खो कोच रतन लाल, एथलीट कोच शमशेर, जूडो कोच कर्मबीर, टेबल टेनिस कोच प्रमोद कुमार, हुकम पहलवान, बीर सिंह, हेमन्त चौबे के नेतृत्व में खिलाडिय़ों व पहलवानों ने प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता के दौरान स्टेडियम में बार-बार बिजली कट व भीषण गर्मी को नजरअंदाज की खिलाडिय़ों ने दम दिखाकर खूब तालियां बटोरी। अखाड़ा प्रतियोगिता में बाबा आजाद नाथ आसलवास की पहलवान पारूल कुमारी ने गुरु श्योलाल अखाड़ा राजगढ़ की पहलवान नैना कुमारी के हराकर जिला कुमारी का खिताब जीता। जबकि तीसरे स्थान पर आसलवास की रवीना कुमारी रही। आयु वर्ग 17 के 45 किलोभार में मनीन्द्र प्रथम, ईशु द्वितीय व परमजीत तृतीय स्थान पर रहे। 51 किलोभार में जतिन व अजय, 55 किलोभार में यश व सूर्य क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं 17 आयु फ्री स्टाइल में 45 किलोभार में दिपांशु व दंश, 48 किलोभार में श£ोक व लक्की, 51 किलोभार में हिमांशु व अमन तथा 55 किलोभार में हिमांश व दीपेन्द्र क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। जिला कुमार व जिला केसरी की कुश्तियां 24 जून को खेली जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement