पहलवान दीपक रोहिल्ला ने कुश्ती में जीता सिल्वर मेडल
01:36 PM Jun 22, 2023 IST
Advertisement
चरखी दादरी, 21 जून (निस)
Advertisement
वाराणसी में गत दिनों खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती गेम्स 2023 में गांव रानीला निवासी दीपक रोहिल्ला ने सिल्वर पदक जीता है। बुधवार को गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उन्हें सम्मानित किया। पहलवान दीपक रोहिल्ला ने कहा कि वह ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करते हुए सोना जीतकर देश का नाम रोशन करना चाहता है। इस अवसर पर दादरी कुश्ती संघ के अध्यक्ष चांद पहलवान, कृष्ण लांबा, सरपंच प्रतिनिधि संजीत, जिला पार्षद मोहित साहू, पूर्व सरपंच ऋषि साहू, पूर्व सरपंच सुनील, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान मंजीत साहू, कविता परमार, बलवान साहू, कृष्ण डीपीई, विजय डीपीई, नेतराम साहब, रतन पीटीआई आदि उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement