Missing Russian Helicopter: लापता रूसी हेलीकॉप्टर का मलबा मिला, सवार 22 लोगों का पता नहीं
मॉस्को, एक सितंबर (एपी)
Missing Russian Helicopter: रूस के सुदूर पूर्व में लापता हेलीकॉप्टर के मलबे का बचाव कर्मियों ने पता लगा लिया है, हालांकि, इसमें सवार 22 लोगों का अब तक पता नहीं चल सका है। रूस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कामचटका क्षेत्र के आपात स्थिति मंत्री सर्गेई लेबेदेव ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने टेलीग्राम पर लिखा, ‘हवाई सर्वेक्षण करके लापता हेलीकॉप्टर के मलबे का पता लगाया गया है। यह उस स्थान के निकट 900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जहां से इससे आखिरी बार संपर्क हुआ था।'
हेलीकॉप्टर पर सवार यात्रियों या चालक दल के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। रूस की संघीय वायु परिवहन एजेंसी ने इसके पहले एक बयान में कहा था कि एमआई-8 हेलीकॉप्टर ने शनिवार को कामचटका क्षेत्र में वाचकाज़ेट्स ज्वालामुखी के करीब उड़ान भरी, लेकिन निर्धारित गंतव्य पर नहीं पहुंचा। इसमें कहा गया है कि उसका मानना है कि विमान में 19 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे।