मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

WPL 2025 : मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत की बढ़ी मुश्किलें, आचार संहिता के उल्लंघन के लिए लगा जुर्माना

03:10 PM Mar 07, 2025 IST

लखनऊ, 7 मार्च (भाषा)

Advertisement

WPL 2025 : मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत पर यहां यूपी वारियर्स के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिए मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

यह घटना यूपी की पारी के 19वें ओवर की है जब अंपायर अजितेष अर्गल ने हरमनप्रीत से कहा कि धीमी ओवरगति के कारण आखिरी ओवर में सिर्फ तीन फील्डर सर्कल के बाहर रह सकते है। इससे खफा हरमनप्रीत ने अंपायर से संक्षिप्त बहस की और उनकी साथ एमेलिया केर भी इसमें जुड़ गई।

Advertisement

डब्ल्यूपीएल ने एक बयान में कहा, "हरमनप्रीत कौर ने धारा 2.8 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है जो मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के संदर्भ में है।'' इसमें कहा गया, "लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।''

हरमनप्रीत का यूपी वारियर्स की सोफी एक्सेलेटन से भी विवाद हो गया था जब दूसरे छोर पर खड़ी इंग्लैंड की क्रिकेटर कुछ समझाने के लिये अंपायर की तरफ बढ़ी। हरमनप्रीत ने उसे इस बातचीत से अलग रहने का इशारा किया।

विवाद बढता देख स्क्वेयर लेग अंपायर एन जनानी और यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा भी आगे आए। मुंबई ने यूपी के नौ विकेट पर 150 रन के जवाब में 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था।

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHarmanpreet KaurHindi Newslatest newsSports NewsUP WarriorsWomen Cricket TeamWomen Mumbai IndiansWomen Premier League MatchWPLWPL 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार