For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाबा हरिहर आश्रम मंदिर में स्वच्छ पर्यावरण के लिए की पूजा-अर्चना

08:28 AM Mar 09, 2025 IST
बाबा हरिहर आश्रम मंदिर में स्वच्छ पर्यावरण के लिए की पूजा अर्चना
भिवानी में शनिवार को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते महंत अशोक गिरि महाराज। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 8 मार्च (हप्र)
फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के शुभ कल्याणकारी अवसर पर गांव बड़ाला में बाबा हरिहर महाराज के स्मृति दिवस पर ग्रामीणों ने बाबा हरिहर आश्रम मंदिर में स्वच्छ पर्यावरण व पवित्रकरण के लिए पूजा-अर्चना की।
इस दौरान बाबा परमहंस हरिहर जी का स्नान के साथ ही हवन यज्ञ का आयोजन किया। इसमें सभी गांव वालों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसमें सुबह सूर्योदय से पूर्व ही बाबा जी का औषधियों के साथ व पंचगव्य व पंचामृत के साथ महंत महादेश गिरी जी ने दिव्य स्नान कराया।
स्नान के पश्चात महंत महादेश गिरी महाराज ने समस्त ग्राम की शांति व उन्नति के पावन निर्मल संकल्प के साथ श्री गणेशांबिका, वरुण देवता, आदि सप्तघृत मातृका, षोडश मातृकाएं सहित भगवती महाकाली महालक्ष्मी व महासरस्वती त्रिगुणात्मिका दुर्गा देवी का यज्ञ प्रारंभ किया। जिसमें सभी ग्रामवासीयो ने आहुति डाली।
इस दौरान छोटी काशी सिद्ध पीठ बाबा जाहर गिरी आश्रम से महंत डॉ.अशोक गिरी महाराज ने अभिजित मुहूर्त में वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ परमहंस बाबा हरिहर महाराज जी की अखंड ज्योति प्रज्वलन की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement