For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

द्वितीय विश्व युद्ध के बम में हुआ विस्फोट, 80 उड़ानें रद्द

07:08 AM Oct 03, 2024 IST
द्वितीय विश्व युद्ध के बम में हुआ विस्फोट  80 उड़ानें रद्द
Advertisement

टोक्यो, 2 अक्तूबर (एजेंसी)
द्वितीय विश्व युद्ध के समय का एक अमेरिकी बम जो एक जापानी हवाई अड्डे पर दफन था, बुधवार को फट हो गया, जिससे ‘टैक्सीवे’ में बड़ा गड्ढा हो गया और 80 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जापान के भूमि एवं परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी जापान के मियाज़ाकी हवाई अड्डे पर जब बम विस्फोट हुआ, तब वहां कोई विमान नहीं था। अधिकारियों ने बताया कि जांच से पुष्टि हुई है कि विस्फोट 500 पाउंड के अमेरिकी बम से हुआ था और अब कोई खतरा नहीं है। जांचकर्ता पता लगा रहे हैं कि अचानक विस्फोट किस वजह से हुआ।
पास के एक एविएशन स्कूल द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में विस्फोट से डामर के टुकड़े हवा में फव्वारे की तरह उछलते हुए दिखाई दिए। जापानी टेलीविज़न पर प्रसारित वीडियो में ‘टैक्सीवे’ में एक गहरा गड्ढा दिखाई दिया। मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी ने कहा कि हवाई अड्डे पर 80 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं तथा उम्मीद है कि बृहस्पतिवार सुबह तक परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना द्वारा गिराए गए कई बम बरामद हुए हैं, जो नहीं फटे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement