वर्ल्ड पुलिस गेम्स : अमेरिका रवाना हुए हरियाणा के दो जवान
08:06 AM Jun 28, 2025 IST
बहादुरगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में वर्ल्ड पुलिस गेम्स में भाग लेने से पहले सम्मान प्राप्त करते हरियाणा पुलिस के विकास कादयान और जगदीश सिहाग। -हप्र
Advertisement
बहादुरगढ़ (निस)
Advertisement
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भाग लेने के लिए हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर विकास कादयान और सब इंस्पेक्टर जगदीश सिहाग अमेरिका रवाना हो गए हैं। ये खेल 27 जून से 6 जुलाई तक बर्मिंघम (अलबामा, अमेरिका) में होंगे। विकास बहादुरगढ़ के केएमपी थाने में एसएचओ हैं जबकि जगदीश पंचकूला में डीजी हेडक्वार्टर में तैनात हैं और पुलिस तैराकी कोच भी हैं। दोनों ने एचएल सिटी की चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी में अभ्यास किया। हरियाणा तैराकी संघ ने उन्हें सम्मानित किया। दोनों ने पदक जीतने और भारत का नाम रोशन करने का संकल्प जताया।
Advertisement
Advertisement