विश्व फिजियोथेरेपी डे मनाया
रोहतक, 8 सितंबर (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (बीएमयू) में चल रहे फिजियो फेस्ट-2023 में शुक्रवार को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रो चांसलर डॉ. अंजना राव, रजिस्ट्रार डॉ. मनोज वर्मा, डीन एकेडमिक डॉ. नवीन कपिल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश सिंगला, चिकित्सा प्रभारी डॉ. ललित कुमार, डॉ. सुभाष चंद्र गुप्ता ने ने की। डॉ. अंजना राव ने कॉलेज के 25 वर्ष पूरे होने पर अब तक की उपलब्धियों के लिए साधुवाद दिया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. शिल्पा जैन ने अर्थराइटिस विषय पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सोनम बिसला ने बताया कि नेशनल सेमिनार के दूसरे दिन पेपर पोस्टर प्रेजेंटेशन के साथ ही डॉ. रजनी मलिक कौंसिल रजिस्ट्रार और डॉ. अलका पावलिया का उद्बोधन होगा। कार्यक्रम में 7 राज्यों से 350 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मंच संचालन डॉ. नवदीप बिसला ने किया।
इस मौके पर डीन डॉ. विनय जग्गा, डॉ. सोनिया सरोहा, डॉ. प्रीति सांगवान, डॉ. ज्योति, डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. मनोज सैनी, डॉ. सुमन, संयोजक डॉ. रुचि, डॉ. प्रदीप, विवेक, सीमा, रीना, सपना मौजूद रहे।