For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में वर्ल्ड लेबर डे मनाया

08:44 AM May 02, 2024 IST
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में वर्ल्ड लेबर डे मनाया
यमुनानगर स्थित गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते कॉलेज डायरेक्टर एवं स्टाफ। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 1 मई (हप्र)
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सैल (आईक्यूएसी) और नेशनल  सर्विस स्कीम द्वारा वर्ल्ड लेबर डे मनाया गया।
यह प्रोग्राम कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. हरविंदर कौर और डायरेक्टर  डॉ. वरिंदर गांधी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर
पर कॉलेज के सहायक कर्मचारियों के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया।
जिस में सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. वरिंदर गांधी ने सब कर्मचारियों को अपना आशीर्वाद दिया और अच्छे भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी। कॉलेज की होम साइंस डिपार्टमेंट की प्रोफेसर डॉ. प्रभजोत कौर ने हेल्थ एंड न्यूट्रिशन पर व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने अच्छे पोषण के महत्व के बारे में बताया।
उन्होंने बताया की अच्छे स्वस्थ्य के लिए मोटा आनाज का सेवन ज्यादा से ज्यादा करे और बाहर के खाने और पैकेज फ़ूड खाने का कम प्रयोग करे। इस प्रोग्राम में आईक्यूएसी टीम के मेंबर्स डॉ. नीना गोयल, प्रो. दिलशाद कौर, डॉ. प्रभजोत कौर, डॉ. आरती सिंह, प्रो. सुकृति वर्मा, एनएसएस के कोऑर्डिनेटर डॉ. गुरजिंदर कौर, प्रो. संदीप कौर और कॉलेज के सभी स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement