For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ब्रुकफील्ड स्कूल में मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस

07:31 AM Apr 10, 2025 IST
ब्रुकफील्ड स्कूल में मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस
मोहाली के कुराली स्थित ब्रुकफील्ड इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को पकवान बनाते छात्र।
Advertisement

मोहाली, 9 अप्रैल (निस)
ब्रुकफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, सिसवां रोड, कुराली में विश्व स्वास्थ्य दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर को ‘स्वास्थ्यवर्धक भोजन की आदतों’ के रूप में समर्पित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में पोषण और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता फैलाना था। यह आयोजन शिक्षाप्रद होने के साथ-साथ मनोरंजक भी रहा। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों को संतुलित आहार लेने और जंक फूड से बचने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हुई। छात्रों को बताया गया कि सही खानपान न केवल शारीरिक विकास में सहायक होता है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। इस मौके पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. इंशा द्वारा एक इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। उन्होंने संतुलित आहार, सोच-समझकर खाने की आदत और स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली के दीर्घकालिक लाभों पर जानकारी दी। सत्र ने छात्रों को भोजन संबंधी समझदारी भरे निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान रचनात्मकता और व्यावहारिक कौशल को भी प्रोत्साहित किया गया। विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने स्वास्थ्यवर्धक व्यंजन जैसे पौष्टिक वेज रोल, ताजे सलाद और हेल्दी सैंडविच की विधियां प्रस्तुत कीं। इस गतिविधि में बच्चों ने न केवल खाना बनाना सीखा, बल्कि पोषण के महत्व को भी समझा। स्कूल के अध्यक्ष मानव सिंगला ने कहा- स्वस्थ जीवन की नींव बचपन से ही रखी जाती है। हमें गर्व है कि हमारा स्कूल छात्रों को अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ जीवन के हर क्षेत्र में जागरूक और सक्षम बना रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement