For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

World Environment Day पृथ्वी की रक्षा के लिए प्रयास तेज करें : मोदी

09:23 AM Jun 05, 2025 IST
world environment day पृथ्वी की रक्षा के लिए प्रयास तेज करें   मोदी
Advertisement

नयी दिल्ली, 5 जून (एजेंसी)
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से पृथ्वी की रक्षा और पर्यावरणीय चुनौतियों से निपटने के प्रयासों को तेज करने का आह्वान किया। उन्होंने उन लोगों की भी सराहना की जो धरातल पर हरियाली और स्वच्छता के लिए निष्ठापूर्वक काम कर रहे हैं।

Advertisement

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'आइए, इस विश्व पर्यावरण दिवस पर हम अपने ग्रह की रक्षा करने और हमारे सामने मौजूद चुनौतियों से निपटने की दिशा में अपने प्रयासों को और तेज करें। मैं उन सभी लोगों की भी सराहना करता हूं जो हमारे पर्यावरण को हरा-भरा और बेहतर बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं।'

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के अनुसार, हर वर्ष 5 जून को मनाया जाने वाला विश्व पर्यावरण दिवस, पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर वैश्विक जागरूकता का सबसे बड़ा मंच है। इसकी शुरुआत वर्ष 1973 में हुई थी और तब से यह आंदोलन लाखों लोगों को एकजुट करता आ रहा है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement