For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विश्व कप : पाकिस्तान फिर ढेर नवरात्र की पूर्व संध्या पर भारत की ‘अष्टमी’ जीत

08:05 AM Oct 15, 2023 IST
विश्व कप   पाकिस्तान फिर ढेर नवरात्र की पूर्व संध्या पर भारत की ‘अष्टमी’ जीत
अहमदाबाद में शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शॉट लगाते भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा। - प्रेट्र
Advertisement

अहमदाबाद (एजेंसी)

Advertisement

नीले समंदर में डूबे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित शर्मा का बल्ला कुछ ऐसा चला कि पाकिस्तानी आक्रमण की धार कुंद हो गई और इस चर्चित मुकाबले में भारत ने शनिवार को 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करके चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विश्व कप में जीत का रिकॉर्ड 8-0 कर लिया।
गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रन पर ढेर कर दिया और जवाब में बल्लेबाजों ने 30.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 6 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 86 रन बनाये। उनके अलावा श्रेयस अय्यर (नाबाद 53) ने भी अहम पारी खेली। विश्व कप में 1992 के बाद से भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार आठवीं जीत है। नवरात्र की तैयारी में जुटे शहर को भारत की जीत ने एक दिन पहले ही उत्सवमय कर दिया। इस जीत के साथ भारत अंकतालिका में भी रनरेट में न्यूजीलैंड को पछाड़कर 3 मैचों में 6 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया। वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट में पहली हार के बाद चौथे स्थान पर है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement