For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विश्व चैंपियन गुकेश का चेन्नई पहुंचने पर भव्य स्वागत

07:51 AM Dec 17, 2024 IST
विश्व चैंपियन गुकेश का चेन्नई पहुंचने पर भव्य स्वागत
विश्व के सबसे युवा शतरंज चैंपियन गुकेश डोम्माराजू का सोमवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर किया गया शानदार स्वागत। -प्रेट्र
Advertisement

चेन्नई, 16 दिसंबर (एजेंसी)
विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश का सोमवार को यहां हवाई अड्डे पर सैकड़ों उत्सुक प्रशंसकों, तमिलनाडु सरकार और राष्ट्रीय महासंघ के अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। अठारह वर्षीय गुकेश ने पिछले सप्ताह सिंगापुर में चीन के डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से हराकर सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया और रूस के गैरी कास्परोव के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कास्परोव 1985 में 22 साल की उम्र में विश्व चैंपियन बने थे। स्वदेश लौटने पर गुकेश ने उनका समर्थन करने के लिए सभी का धन्यवाद किया। मीडिया और प्रशंसकों के बीच इस युवा खिलाड़ी को करीब से देखने के लिए लगी होड़ के बीच गुकेश ने कहा, ‘यह शानदार है। आपके समर्थन ने मुझे बहुत ऊर्जा दी। विश्व चैंपियनशिप जीतना एक शानदार अहसास है।’ उन्होंने कहा, ‘भारत में ट्रॉफी वापस लाना बहुत मायने रखता है। इस स्वागत के लिए धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में हम साथ मिलकर जश्न मनाकर अच्छा समय बिताएंगे।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement